BikanerExclusiveHealthSociety

बालिकाओं का हीमोग्लोबिन 12 से कम नहीं होना चाहिए-सीएमएचओ डॉ. साध

रोटरी रॉयल्स ने एनीमिया जांच व जागरूकता शिविर की शुरुआत, मेडिकल इमरजेंसी बैंक में जुड़े नए संसाधन

बीकानेर। बालिकाओं में एनीमिया की गंभीर समस्या को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने सोमवार को “एनीमिया प्रीवेंशन एंड अवेयरनेस कैंप” का शुभारंभ किया। यह शिविर राउमावि पवनपुरी दक्षिण विस्तार और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड, बीकानेर में आयोजित किया गया, जहां करीब 100 बालिकाओं की रक्त जांच की गई।

शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का हीमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर से कम नहीं होना चाहिए। यदि यह स्तर 10 से नीचे पहुंच जाए, तो यह गंभीर स्वास्थ्य संकेत है, खासकर बालिकाओं के लिए, जिनके जीवन में हार्मोनल बदलाव के दौरान रक्त की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने रोटरी रॉयल्स के इस सेवा कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

शिविर संयोजक मनीष चमड़िया और विनोद माली ने बताया कि विद्यालय की दोनों पारियों की बालिकाओं की जांच की गई तथा रिपोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना गुप्ता और शिक्षक रवि आचार्य को सौंपी गई ताकि यह जानकारी अभिभावकों तक पहुंच सके।

प्रांत प्रकल्प निदेशक डॉ. संदीप खरे ने बालिकाओं को एनीमिया के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संतुलित, पौष्टिक व घर का बना भोजन अपनाने और जंक फूड से दूरी बनाने से एनीमिया को रोका जा सकता है। जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन 6 से 10 के बीच पाया गया, उन्हें डॉ. सीएस मोदी ने व्यक्तिगत परामर्श व आहार संबंधी सुझाव दिए।

इस अवसर पर रोटरी इमरजेंसी बैंक में नए संसाधन भी जोड़े गए — 3 फोल्डिंग बंक बेड, 2 व्हीलचेयर, 2 वॉकर और 3 नेबुलाइज़र मशीनें। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि यह अभियान रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के पेन प्रोजेक्ट “मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ” के तहत संचालित है, जो वर्षभर विभिन्न विद्यालयों में जारी रहेगा।

शिविर में क्लब कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह ओबेरॉय, डॉ. संदीप खरे, मनीष चमड़िया, विनोद माली, हरजीत सिंह, सीएस नितेश रंगा, देवेंद्र सिंह तंवर, सीए दीपक व्यास, ऋषभ जैन, डॉ. सी एस मोदी सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन के समापन पर चिकित्सा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। बालिकाओं ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य विषयक प्रश्न पूछकर जागरूकता दिखाई।

क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने आश्वस्त किया कि यह सेवा यात्रा निरंतर जारी रहेगी और शहर की हर बालिका तक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *