BikanerExclusiveSociety

जिला अस्पताल में प्रतीक्षालय व जल मंदिर का लोकार्पण


जोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास का समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान

बीकानेर, 20 जुलाई।
जोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास एवं उनके परिवार ने अपने दिवंगत माता-पिता स्व. श्री फकीर चंद व्यास एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी व्यास की स्मृति में एसडीएम जिला अस्पताल, बीकानेर में आठ लाख रुपये से अधिक की लागत से प्रतीक्षालय हॉल व जल मंदिर का निर्माण करवाकर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

रविवार को वयोवृद्ध पं. नथमल पुरोहित के सान्निध्य में विधिवत पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. घनश्याम तंवर, डॉ. गुलाब खत्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

डॉ. सुनील हर्ष ने व्यास परिवार के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की बढ़ती जरूरतों के मद्देनज़र प्रतीक्षालय व जल मंदिर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अस्पताल का भवन लगभग 35 वर्ष पुराना है और यहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को प्रतीक्षा व जलपान हेतु पर्याप्त सुविधा नहीं थी। व्यास परिवार की यह पहल निश्चित रूप से मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए राहतकारी सिद्ध होगी।

इस मौके पर समाजसेवी राजेश चूरा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष, भंवरलाल आचार्य, ब्रज रतन आचार्य, सुशील आचार्य, अशोक थानवी, गोपाल व्यास, दाऊलाल व्यास, गिरिराज बिस्सा, रामेश्वर जोशी, उमाशंकर आचार्य, राजकुमार सोनी, सरजूनारायण पुरोहित सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष को इस प्रेरणादायी कार्य की पहल हेतु व्यास परिवार की ओर से साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *