BikanerEducationExclusive

बेसिक पी.जी. कॉलेज में डिजिटल एआई पर वैचारिक मंथन, वाद-विवाद में दिखी तर्क की धार


छात्रों ने गहराई से रखे विचार, एआई के पक्ष-विपक्ष में हुई प्रभावशाली बहस

बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में “डिजिटल एआई के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव” विषय पर एक विचारोत्तेजक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेबसॉल कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, बीकानेर के निदेशक अमित व्यास रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने की, जबकि महाविद्यालय प्राचार्य सुरेश पुरोहित ने प्रतियोगिता में मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य सुरेश पुरोहित ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का युग हमारे सामने है, और हमें इसे केवल अपनाना ही नहीं, बल्कि समझकर सामाजिक और नैतिक संरचना में समाहित भी करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं।

मुख्य अतिथि अमित व्यास ने कहा कि एआई अब केवल तकनीक तक सीमित नहीं, बल्कि शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, व्यवसाय और कृषि जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को समझने की सलाह दी।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने कहा कि विद्यार्थियों ने डिजिटल एआई पर जिस गहराई और तार्किकता के साथ अपने विचार रखे, वह सराहनीय है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए तकनीकी विषयों को समझने और विचार व्यक्त करने का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुई।

कार्यक्रम का समन्वयन कृष्णा व्यास और बिशनाराम ने किया। निर्णायक मंडल में रोशनी शर्मा, खुशबू शर्मा और सीमा शर्मा शामिल रहीं। सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति शैली और तर्कशक्ति की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता में राघव पुरोहित ने प्रथम, केशव पुरोहित ने द्वितीय और लोकेश उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंत में अतिथि अमित व्यास को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हितेश पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मुकेश ओझा, वासुदेव पंवार, नमामीशंकर आचार्य, एम. एम. किराडू, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा, समीक्षा हर्ष, चेताली पुरोहित, जयन्ती पुरोहित, अमित थानवी, शिवशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *