युवाओं को मिलेगा 100% स्कॉलरशिप और रोजगार का अवसर: डॉ. एम. पी. पूनिया
— बीकानेर में बीएफजीआई का “करियर मार्गदर्शन सह छात्रवृत्ति कार्निवल 2025”
कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आयोजन, सभी स्ट्रीम्स के लिए खुला प्रवेश व मार्गदर्शन



बीकानेर। राजस्थान के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (BFGI), बठिंडा द्वारा बीकानेर में 19 और 20 जुलाई को दो दिवसीय “करियर मार्गदर्शन सह छात्रवृत्ति कार्निवल 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट, कॉन्सेप्ट हाइट्स, ई-4, के. के. कॉलोनी, जेएनवी पुलिस स्टेशन के पास में आयोजित होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बीएफजीआई कैंपस निदेशक और एआईसीटीई के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. पी. पूनिया ने कहा कि यह आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सही करियर दिशा की तलाश में हैं और आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। बीएफजीआई का उद्देश्य प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को 100% स्कॉलरशिप के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि इस कार्निवल के दौरान इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कृषि, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, पत्रकारिता, शिक्षा, विज्ञान, मानविकी व पैरामेडिकल सहित 60+ स्नातक व परास्नातक कोर्सों में प्रवेश व छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। योग्य छात्रों को व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग दी जाएगी ताकि वे समझदारी से अपने भविष्य का चुनाव कर सकें।
बीएफजीआई की उपलब्धियाँ: डॉ. पूनिया ने बताया कि बीएफजीआई को NAAC A+ ग्रेड और UGC अधिनियम 2(f) की मान्यता प्राप्त है। संस्थान ने 150 से अधिक पेटेंट प्रकाशित किए हैं, जिससे छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट और शोध के अवसर मिलते हैं। बीएफसीईटी को अच्छे प्लेसमेंट व शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए एमआरएसपीटीयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीएफजीआई में “Earn While Learn” जैसी योजनाएँ हैं, जिससे छात्र लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करके शिक्षा के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं। साथ ही, बीएफजीआई ने अरोड़ा क्लासेस और RAY (श्री अवध ओझा) के साथ समझौता कर यूपीएससी व प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की है।
उन्नत सुविधाएं और सुरक्षा:
बीएफजीआई परिसर में एसी हॉस्टल, अटैच्ड वॉशरूम और सुरक्षित वातावरण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, खेल, सांस्कृतिक व उद्यमिता गतिविधियों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां भी संस्थान की साख को मजबूत करती हैं।
अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील:
इंजीनियर अमनदीप सिंह, डीन (प्रवेश) ने कहा कि यह केवल प्रवेश अभियान नहीं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने बीकानेर और आसपास के जिलों के अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लें और शिक्षा, छात्रवृत्ति, करियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट की इस अनूठी पहल का लाभ उठाएं।
कार्निवल स्थल: कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट, कॉन्सेप्ट हाइट्स, ई-4, के. के. कॉलोनी, जेएनवी पुलिस स्टेशन के पास, बीकानेर
दिनांक: 19-20 जुलाई 2025 (शनिवार और रविवार)
समय: प्रातः 10:00 से सायं 6:00 बजे तक