BikanerBusinessEducationExclusive

इन्वेस्टमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए आरएसवी और एनएनआरएसवी के विद्यार्थी

चिराग गोयल ने निवेश के प्रति छात्रों की सोच को दी नई दिशा


बीकानेर।. आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल और एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरुधर नगर में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए “इन्वेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट” पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का संचालन प्रसिद्ध ट्रेडर, मेंटर और डॉ. स्टॉक अल्केमी के संस्थापक चिराग गोयल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सत्र की शुरुआत में आरएसवी सीनियर विंग के कोऑर्डिनेटर पुनीत चोपड़ा, रमेश चौधरी और तरुलता जैन ने अतिथि का स्वागत किया। चिराग गोयल ने भारतीय शेयर बाजार में अपने 7 वर्षों के अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को निवेश की मूल अवधारणाएं, बाजार के उतार-चढ़ाव, दीर्घकालीन लाभ और वित्तीय अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने सरल भाषा और रोचक उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि वित्तीय शिक्षा आज के समय की अनिवार्यता है, और यदि विद्यार्थी कम उम्र से ही समझदारी से निवेश करना सीख लें, तो वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवेश से जुड़े भ्रम और भय को तोड़ना तथा विद्यार्थियों को सोच-समझकर आर्थिक निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना रहा। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका चिराग गोयल ने सहजता से उत्तर दिया।

कार्यक्रम के अंत में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने चिराग गोयल को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और कहा कि –

“हमारे विद्यार्थी इस सत्र से अवश्य प्रेरणा लेंगे और आने वाले समय में अपनी वित्तीय समझ को और मजबूत बनाएंगे।”

यह सत्र विद्यार्थियों के लिए एक नया दृष्टिकोण लेकर आया, जिससे उन्हें न केवल निवेश की जानकारी मिली, बल्कि वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में सोचने की प्रेरणा भी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *