बीकानेर जिला उद्योग संघ के विरोध पर रीको ने सर्विस चार्ज बढ़ोतरी का वापस लिया आदेश
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने रिको के सर्विस चार्ज बढ़ोतरी का विरोध किया और बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र सदस्य रमेश अग्रवाल ने बताया कि जहां एक और लोकडाउन के कारण सभी औद्योगिक इकाइयां अपने अस्तित्व को बचाने में लगी है वहीं दूसरी और रीको ने तानाशाही निर्णय लेते हुए रीको के सर्विस चार्ज को 10 प्रतिशत तक बढ़ाकर इकाइयों के हितों के साथ कुठाराघात किया और उद्यमियों ने ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा से सम्पर्क कर अपना विरोध जताया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के विरोध को देखते हुए रिको प्रबंध निदेशक ने 14 मई 2020 को पुन: आदेश जारी करते हुए रीको के सर्विस चार्ज बढ़ोतरी के निर्णय को निरस्त कर दिया। इसके लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ ने ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, रीको प्रबंध निदेशक ए.टी. पेडनेकर व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा का आभार जताया।