खाजूवाला-जैसलमेर रेल लाइन सर्वे को मंजूरी, सीमांत क्षेत्र के विकास को मिलेगी रफ्तार
बीकानेर। रेल मंत्रालय ने खाजूवाला-जैसलमेर नई रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है। यह फैसला सीमावर्ती क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। अब खाजूवाला क्षेत्र भी निकट भविष्य में रेलवे नेटवर्क से जुड़ सकेगा।

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने लगभग 260 किलोमीटर लंबी इस प्रस्तावित रेल लाइन के सर्वे को स्वीकृति दी है, जिस पर करीब 6.50 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
डॉ. मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अर्जुन राम मेघवाल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय से न केवल सीमांत क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और सामरिक महत्व में भी वृद्धि होगी। रेल संपर्क से स्थानीय व्यापार, कृषि और पर्यटन को भी गति मिलेगी।