BikanerBusinessExclusiveSociety

औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापार मंडल चलाएगा सघन पौधारोपण अभियान


सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मिला व्यापार उद्योग मंडल का प्रतिनिधि दल

बीकानेर।
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को नवपदस्थापित सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीणा से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राठी ने सम्भागीय आयुक्त को औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित पौधारोपण अभियान की जानकारी दी और सहयोग का आग्रह किया।

राठी ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य भर में चल रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत बीकानेर व्यापार मण्डल भी औद्योगिक क्षेत्रों में सघन पौधारोपण करेगा। इसके तहत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के आसपास स्थित खाली स्थानों को चिन्हित कर वहां पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित उद्योगों के मालिकों और व्यापार मण्डल की संयुक्त रूप से होगी।

संभागीय आयुक्त मीणा ने व्यापार मण्डल की इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के सचिव संजय जैन सांड ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का परिचय कराया और बताया कि मण्डल प्रशासन के सहयोग से कई सामाजिक और औद्योगिक कार्यों को अंजाम दे रहा है।

उन्होंने कहा कि हरित प्रदेश, स्वच्छ वातावरण और तापमान नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है और व्यापार मण्डल भी इसमें अपनी एसोसिएट संस्थाओं के माध्यम से सक्रिय योगदान देगा।

प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष वैद अग्रवाल, सह-सचिव इमरान राठौड़, रामदयाल सारण, वरिष्ठ सदस्य जानकी प्रसाद हर्ष, प्रचार मंत्री सुशील यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद भोजक, विजय बाफना, शांतिलाल कोचर, भंवरसिंह राजपुरोहित, राजू मेहरा और कुलदीप रंगा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *