BikanerExclusivePoliticsSociety

सुराणा ट्रस्ट व भाजपा गंगाशहर मंडल ने शुरू किया 31 हजार पौधे वितरण अभियान

‘एक पेड़ मां के नाम’ बना जनआंदोलन – केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर, 15 जुलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान को जनआंदोलन बनाने की दिशा में बीकानेर में ऐतिहासिक पहल की गई है। तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट और भाजपा गंगाशहर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 31 हजार पौधे वितरण और पौधरोपण अभियान की शुरुआत मंगलवार को गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर स्कूल में की गई। इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मेघवाल ने स्कूली बच्चों को पौधे वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जनांदोलन बन चुका है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपनी मां के नाम पर पौधा लगाएं, उस पर मां के नाम की पट्टिका लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें। उन्होंने पेड़ों को धरती का श्रृंगार बताते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी ने ग्रीन बेल्ट विकसित करने और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बच्चों को एक-एक पौधा गोद लेकर उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया, वहीं देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि जब तक पौधों की मां की तरह देखभाल नहीं होगी, तब तक इस अभियान का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे भाजपा के पर्यावरण संकल्प का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह अभियान न केवल पौधारोपण तक सीमित है, बल्कि हरित प्रदेश निर्माण का संकल्प है।
ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि ट्रस्ट बीते 11 वर्षों से रक्तदान, पौध वितरण व रोपण जैसे सामाजिक सरोकारों के कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि गंगाशहर मंडल कार्यालय पर पौधे वितरण के लिए रखे जाएंगे, जिन्हें आमजन ले जा सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक गोविंद सारस्वत ने किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के 251 विद्यार्थियों और शिक्षकों को पौधे वितरित किए गए।

उपस्थित गणमान्य
अखिलेश प्रताप सिंह, जेठमल नाहटा, जसकरण मारू, कमल गहलोत, हिमांशु टाक, अशोक सैन, मूलचंद दर्जी, मघाराम नाई, इंद्र राव, चंद्रप्रकाश शर्मा, उपासना जैन, महावीर चारण, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम चौधरी, मनीष सोनी, अशोक बोबरवाल, देवकिशन मारू, भूपेंद्र शर्मा, झमकू देवी, नरसिंह सेवक, पुखराज चोपड़ा, शिव प्रजापत, मुल्तान जी, राजश्री कछावा, जगदीश सोनी, सुनीता हटीला, शिवकुमार रंगा, गिरिराज खेरीवाल, द्वारका प्रसाद पचीसिया, रामचंद्र आचार्य, अभिषेक आचार्य सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *