BikanerExclusiveSociety

आत्महत्याओं को रोकने पुलिस प्रशासन और सुसाइड फ्री यूनिवर्स संकल्प समिति करेंगे संयुक्त प्रयास


इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ, योग व मनोचिकित्सा से मिलेगा मानसिक बल

बीकानेर ।
“धैर्य रखें, यह समय भी निकल जाएगा।” — यदि हर व्यक्ति इस बात को आत्मसात कर ले तो न अवसाद होगा, न तनाव, न ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया जाएगा। यह संदेश शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर के शुभारंभ अवसर पर गौड़ी पार्श्वनाथ सभागार में आयोजित समारोह में दिया।

उन्होंने कहा कि देश में हत्या से अधिक आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। आत्महत्या के मूल कारणों में कर्ज, पारिवारिक कलह और नशा शामिल हैं। ओमप्रकाश ने समाज से आह्वान किया कि वह सूदखोरी को रोकने, असहायों को संबल देने और नशा रोकने के प्रयासों में प्रशासन का साथ दें।

समारोह में पुलिस प्रशासन और सुसाइड फ्री यूनिवर्स संकल्प समिति ने आत्महत्या मुक्ति के लिए मिलकर कार्य करने की घोषणा की। इसी क्रम में इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है, जहां योग गुरु संजीव कश्यप और मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल निःशुल्क सेवाएं देंगे।

राष्ट्रीय संयोजक बच्छराज लूणावत ने बताया कि अब तक देशभर में 9 लाख लोगों को आत्महत्या न करने की शपथ दिलाई जा चुकी है। इस अभियान की प्रेरणा 1008 आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. से मिल रही है। संजय जैन सांड ने बताया कि बीकानेर में नवकार भवन, मरोटी सेठिया मोहल्ला में यह सेंटर संचालित किया जाएगा और आगामी 10 सितम्बर को भव्य जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी।

समारोह में विजय बाफना को एसएफयू अभियान का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संयोजक द्वारा मंच से की गई। इस पर उपस्थित सभी अतिथियों ने तालियों से स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि इस अभियान ने लाखों लोगों को जीवन की राह दिखाई है और मंडल इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएगा। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने की, जिन्होंने अभियान टीम और शांत क्रांति संघ के कार्यकर्ताओं की सराहना की।

भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी, योग गुरु संजीव कश्यप, डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने भी अपने विचार रखे। संचालन शिक्षाविद् सुरेंद्र डागा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विजय बाफना ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुल दस्साणी ने नवकार मंत्र से किया।
इस दौरान पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, विजय कोचर, विनोद सेठिया, देवेन्द्र बांठिया, सोहनलाल बैद, हाजी मकसूद अहमद, सुभाष मित्तल, डॉ. नरेश गोयल, अशोक श्रीश्रीमाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

महिलाओं में ललिता सेठिया, विनिता सेठिया, कविता सेठिया, मीना दस्साणी, मेनका बांठिया, मधु सोनावत, कला पुगलिया, राखी तातेड़ की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

यह वेलनेस सेंटर मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *