संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
आरएमआरएस बैठक में निर्माण कार्यों में गति लाने और आय बढ़ाने पर रहा जोर

बीकानेर। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बुधवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आउटडोर, आपातकालीन कक्ष, नवनिर्मित लैब, इनडोर वार्ड सहित विभिन्न विभागों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष उनके साथ मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया, वहीं महिला एवं प्रसूति विभाग को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुधारने और रोगियों को सुगमता से सेवाएं मिलें, इस दिशा में विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों के चलते फैले मलबे और निर्माण सामग्री को देखकर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई और संबंधित इंजीनियर को फोन पर फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिला अस्पताल में आरएमआरएस (रोगी कल्याण समिति) की बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने अस्पताल की प्रगति और योजनाओं की जानकारी दी, जबकि लेखाकार दुष्यंत छींपा ने आरएमआरएस की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में दानदाताओं द्वारा प्रस्तावित कार्यों को मंजूरी दी गई और जल्द अनुबंध कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व में किए गए कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई और निविदा प्रक्रिया का वार्षिक कैलेंडर बनाकर निर्धारित समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने पर बल दिया गया।
आरएमआरएस की आय बढ़ाने हेतु पार्किंग इत्यादि के लिए निविदा की स्वीकृति दी गई। बैठक में अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. घनश्याम, डॉ. प्रवीण पेंसिया, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव एवं डूंगर दत्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।