राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र हो, पुरस्कार राशि जल्द जारी की जाए: रंगा
राजस्थानी युवा लेखक संघ ने उठाई मांग, ‘जागति जोत’ पत्रिका फिर शुरू करने की भी अपील

बीकानेर। राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कला-संस्कृति मंत्री से आग्रह किया है कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का संवैधानिक ढांचा शीघ्र सशक्त किया जाए और लम्बे समय से रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद पर तत्काल नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की मातृभाषा राजस्थानी के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।
रंगा ने कहा कि अकादमी के अध्यक्ष पद के रिक्त होने से राजस्थानी साहित्य, लोक संस्कृति व कलाओं के विकास की गति प्रभावित हो रही है। उन्होंने इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेकर साहित्यिक समाज में व्याप्त असंतोष को दूर करने की मांग की।
इसके साथ ही रंगा ने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में राजस्थानी अकादमी द्वारा घोषित विभिन्न पुरस्कारों की पुरस्कार राशि अब तक लेखकों को नहीं मिली है, और कई साहित्यकारों को मिलने वाली सहायता राशि भी लंबित पड़ी है।
उन्होंने मंत्रीगणों से इस दिशा में तत्काल आदेश जारी करने का आग्रह किया ताकि सम्मानित रचनाकारों को उनका हक मिल सके। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि यदि अकादमी को कार्य संचालन के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधानों की आवश्यकता है तो राज्य सरकार इस दिशा में पहल करे, ताकि अकादमी की गतिशीलता व रचनात्मकता पुनः बहाल की जा सके।
रंगा ने यह भी ध्यान दिलाया कि अकादमी की एकमात्र प्रतिनिधि पत्रिका ‘जागति जोत’ लंबे समय से प्रकाशित नहीं हो रही है। उन्होंने इसे शीघ्र पुनः प्रकाशन में लाने की मांग की ताकि प्रदेशभर के साहित्यकारों की रचनाएं सामने आ सकें और पाठकों को पठनीय सामग्री उपलब्ध हो।