BikanerExclusiveSociety

मूंधड़ा परिवार ने पार की दान की सभी सीमाएं: राठी पहुंचे मेडिसिन विंग, की भामाशाहों की सराहना


देश के पहले बालिका सैनिक विद्यालय के दाता पूनमचंद राठी का अवलोकन दौरा

बीकानेर। देश को पहला बालिका सैनिक विद्यालय देने वाले शिक्षा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भामाशाह पूनमचंद राठी बुधवार को श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में बन रहे मेडिसिन विंग के अवलोकन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य और जनहित में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर को महाराजा गंगासिंह जी के बाद इतना बड़ा दान अब इस मेडिसिन विंग के रूप में प्राप्त हुआ है।

राठी ने कहा कि जहां आज अधिकांश लोग अपने निजी स्वार्थों में उलझे हैं, वहीं भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा और उनके परिजनों ने समाज के प्रति इतना बड़ा योगदान देकर चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा दान की भावना की सभी सीमाएं पार करते हुए जो कार्य किया गया है, वह प्रेरणादायक है और आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगा।

इस अवसर पर सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जानकारी दी कि भामाशाह पूनमचंद राठी ने रामनारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के माध्यम से जयमलसर, बीकानेर में 108 करोड़ रुपए की लागत से भूमि व भवन का दान कर देश का प्रथम बालिका सैनिक विद्यालय स्थापित किया है। यह विद्यालय पूज्या रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।

इस ऐतिहासिक दान का लोकार्पण समारोह आगामी 11 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे विद्यालय परिसर, जयमलसर, बीकानेर में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. विट्ठलदास मूंधड़ा करेंगे।

इस अवसर पर रामेश्वरलाल तापड़िया, द्वारकाप्रसाद राठी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *