एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत नवीन उद्यमों को मिलेगा अनुदान
बीकानेर की पहचान ‘नमकीन’ को बढ़ावा

बीकानेर। राज्य सरकार ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) नीति-2024 के तहत बीकानेर जिले को ‘बीकानेरी नमकीन’ के उत्पाद केंद्र के रूप में चयनित किया है। इस नीति को 8 दिसंबर 2024 को अधिसूचित किया गया था और यह 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी। इसका उद्देश्य जिलावार विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करना है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि ODOP योजना के तहत नवीन और लघु उद्यमों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी।
नवीन उद्यमों को पात्र परियोजना लागत पर 25% (अधिकतम 15 लाख रुपए) तकलघु उद्यमों को 15% (अधिकतम 20 लाख रुपए) तक की मार्जिन मनी अनुदान सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा:
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में उत्पादों के विपणन हेतु स्टॉल रेंट व यात्रा खर्च के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना, गुणवत्ता मानक प्रमाणन और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर होने वाले खर्च पर 75% (अधिकतम 3 लाख रुपए) तक की पुर्नभरण सहायता दी जाएगी।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस पर 2 वर्षों तक 75% (अधिकतम 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष) तक की सहायता दी जाएगी।
उन्नत तकनीक और सॉफ्टवेयर अधिग्रहण पर 50% (अधिकतम 5 लाख रुपए) तक सहायता दी जाएगी।कैटलॉगिंग सेवा या लेन-देन योग्य ई-कॉमर्स वेबसाइट विकास पर 60% (अधिकतम 75 हजार रुपए) तक की एकमुश्त सहायता भी शामिल है।उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया SSO पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
इच्छुक उद्यमी इस लिंक के माध्यम से अपनी इकाई का ODOP पंजीकरण कर सकते हैं।यह योजना बीकानेर के पारंपरिक ‘नमकीन’ उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।