BikanerExclusiveReligiousSociety

“श्री शिव पुराण (सारगर्भित)” पुस्तक का भव्य विमोचन

धार्मिक चेतना को जागृत करने वाली पुस्तक को विद्वानों ने बताया आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक

बीकानेर। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् आनंद कुमार व्यास द्वारा रचित “श्री शिव पुराण (सारगर्भित)” पुस्तक का विमोचन सोमवार को मुरलीधर व्यास नगर मार्ग स्थित विनायक रेस्टोरेंट में हुआ। कार्यक्रम में विद्वानों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराडू, विशिष्ट अतिथि ख्यातनाम साहित्यकार डॉ. कृष्णा आचार्य, शिवभक्त शंकर चूरा तथा अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त लेखाधिकारी घनश्याम दास किराडू ‘बिड़ला साहब’ ने पुस्तक का लोकार्पण किया।

लेखक आनंद कुमार व्यास ने बताया कि इस पुस्तक में शिव पुराण के सारगर्भित अंशों के साथ-साथ रुद्री, महिम्न स्तोत्र, विविध शिव स्तोत्र, भजन एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन का समावेश किया गया है। यह पुस्तक पाठकों को शिवभक्ति की ओर अग्रसर करते हुए धार्मिक चेतना का संचार करेगी।

मुख्य अतिथि पं. राजेन्द्र किराडू ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धार्मिक मूल्यों से दूर होती जा रही है, ऐसे में इस तरह की पुस्तकों की रचना सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सशक्त माध्यम है। डॉ. कृष्णा आचार्य ने कहा कि मोबाइल और टीवी की व्यस्त दुनिया में पुस्तक लेखन एक साहसिक कार्य है, जिसे व्यास ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया।

घनश्याम दास किराडू और शंकर चूरा ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन करते हुए पुस्तक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महावीर व्यास, हरिनारायण पुरोहित, विजय व्यास, भाटिया महाराज, सूरज व्यास, शिक्षाविद् राजीव पुरोहित, महेन्द्र रंगा, तुलसीदास बिस्सा, ज्योति व्यास, शांतिदेवी, नरेन्द्र व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का शॉल, दुपट्टा, माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज व्यास ने किया तथा गिरिराज व्यास ‘बंटी’ ने आभार व्यक्त किया। संचालन के दौरान यह भी बताया गया कि आनंद कुमार व्यास की पूर्व प्रकाशित धार्मिक पुस्तकों को भी पाठकों द्वारा भरपूर सराहना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *