BikanerSociety

पवनपुरी मुक्तिधाम में किया श्रमदान

बीकानेर। पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी स्थित शमशान भूमि मुक्तिधाम में वार्ड नं 31 के पार्षद पुनीत शर्मा के नेतृत्व में लाकडाउन प्रोटोकॉल की पालना करते हुए 15 मई को प्रातः सात बजे से साढ़े नौ बजे तक श्रमदान किया गया । श्रमदान में सहयोग पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव राजेंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष शिवशंकर जाजड़ा, डा दिनेश शर्मा,बलविंदर यादव राहुल जायसवाल, किशन बिनावरा, श्रवण महात्मा, अर्जुनसिंह, अनिल भदौरिया, आशाराम जोशी, यशपाल शर्मा, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों आदि कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया । मुक्तिधाम शमशान भूमि की सफाई के दौरान दो ट्रेक्टर ट्राली कचरा उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *