BikanerEducationExclusiveSociety

राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल में शैक्षिक कार्मिकों की नियुक्ति का विरोध

मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों को लगाने की मांग

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर शैक्षिक कार्मिकों की नियुक्ति का विरोध करते हुए इस पर पुनर्विचार की मांग की गई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, संस्थापक मदन मोहन व्यास और कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी ने निदेशक श्री सीताराम जाट की अनुपस्थिति में अतिरिक्त निदेशक (प्रा.शि.) श्री राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा और इस विषय पर विस्तार से वार्ता की।

संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मंत्रालयिक पदों पर शैक्षिक कर्मचारियों की नियुक्ति न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित करती है, बल्कि शैक्षिक सेवाओं पर भी विपरीत असर डालती है। उन्होंने राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल सहित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों की ही नियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

संघ ने निदेशालय से अपील की है कि उक्त निर्णय पर पुनर्विचार कर मंत्रालयिक पदों पर केवल योग्य मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों की ही नियुक्ति की जाए, ताकि विभागीय कार्यप्रणाली में संतुलन बना रहे और शैक्षिक स्टाफ को उनकी मूल जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में कोई बाधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *