डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस: बीकानेर शहर के हर बूथ पर होंगे कार्यक्रम, तैयारी बैठक सम्पन्न
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला कार्यालय में शुक्रवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने की।



बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और बूथ स्तर तक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बीकानेर शहर के प्रत्येक बूथ पर बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर एक वक्ता जाकर डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए सर्वोच्च बलिदान की जानकारी देंगे और उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाएंगे।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी होशियार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा एवं प्रभारी जिनेंद्र राजवी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, जिला मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, कौशल शर्मा, अनु सुथार, भारती अरोड़ा, जगदीश सोलंकी, रमजान अब्बासी, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, प्रेम गहलोत, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, राजाराम सीगड़, गोपाल अग्रवाल, सरिता नाहटा, पुखराज स्वामी, आदित्य भाटी, अरुण सोलंकी, राजेंद्र जीनगर, सुभाष पुरोहित, नरेंद्र सिंह, पूनम चंद पूनिया, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, रमेश सियोता, विनोद करल, चंद्रप्रकाश स्वामी, संदीप भोजक, चांद कंवर, लोकेश कुमार, हरिकांत शर्मा, सुनील जोशी, अनिल पांडे सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।