अब ई कबाड़ का मिलेगा दाम, देखें रेट लिस्ट
ई-वेस्ट का सही निस्तारण अब फायदेमंद भी — तय रेट लिस्ट के अनुसार मिलेगा भुगतान



बीकानेर में चल रहे ई-वेस्ट संग्रहण अभियान में एटको कंपनी द्वारा की जा रही ई-कचरे की खरीद
बीकानेर। जिले में चल रहे ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान के तहत आमजन को अपने अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) के बदले अब आर्थिक लाभ भी मिलेगा। जयपुर बेस्ड अधिकृत कंपनी एटको ई-वेस्ट रिसाइक्लर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बीकानेर में बनाए गए दो संग्रहण केंद्रों पर तय दरों के अनुसार ई-वेस्ट की खरीद की जा रही है।
ई-वेस्ट जमा कराने के लिए बीकानेर में दो अधिकृत केंद्र बनाए गए हैं:1. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय, बीकानेर 2. बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय, रानी बाजार एटको कंपनी के मैनेजर सुभाष जैन ने बताया कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नागरिकों को ई-वेस्ट के बदले मौके पर ही भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य है कि आमजन तकनीकी कचरे का सही निस्तारण कर पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग करें।
