BikanerBusinessExclusiveSociety

“आपकी क़ीमत आपके प्रयास तय करते हैं”

“सीए डे 2025” पर बीकानेर में छात्रों के लिए प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित

बीकानेर। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे 2025 के उपलक्ष्य में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) बीकानेर शाखा द्वारा एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयासों के प्रति उत्साह भरना रहा। आयोजन का केंद्रीय संदेश था — “आपकी क़ीमत आपके परिणाम से नहीं, आपके प्रयासों से तय होती है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिविज़नल रेल मैनेजर बीकानेर डॉ. आशीष कुमार रहे, जिन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा के मूल्यों से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने टीम “ऑवर फॉर नेशन” और सीए सुधीश शर्मा के सामाजिक योगदानों का उल्लेख करते हुए युवाओं से समाज और देश निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की।

सेमिनार के विशिष्ट अतिथि सीए सुधीश शर्मा रहे, जिनके अनुभव और विचार छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरक सिद्ध हुए। मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से आमंत्रित सीए योगेश कुमार जांगिड़ और डॉ. पुष्पा शर्मा ने विद्यार्थियों से दो विषयों पर संवाद किया:”परिणाम आपकी कीमत नहीं बताते, आपके प्रयास बताते हैं।””चिंता झूले की तरह है – व्यस्त रखती है, लेकिन कहीं नहीं पहुंचाती।”

बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेत राम पूनिया, CICASA चेयरमैन सीए अभय शर्मा और कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बताया।यह आयोजन छात्रों के लिए एक ऊर्जा एवं उत्साह का केंद्र रहा, जिसने उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निडर होकर बढ़ने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *