ई-वेस्ट को दें सही विदाई: बीकानेर में 30 से शुरू होगा तीन दिवसीय ई-कचरा संग्रहण अभियान
बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर द्वारा एक महत्वपूर्ण तीन दिवसीय ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसके लिए दो स्थानों को संग्रहण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है —

1. क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, बीकानेर
2. बीकानेर जिला उद्योग संघ, औद्योगिक क्षेत्र, रानीबाजार, बीकानेर
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत आमजन से पुराने, बंद व अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे मोबाइल, टीवी, फ्रिज, प्रिंटर, एसी, वॉशिंग मशीन, सीपीयू, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि का संग्रहण किया जाएगा।
क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि इन उपकरणों को अधिकृत रिसाइक्लर्स द्वारा वैज्ञानिक विधि से निस्तारित किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।
इस अभियान की एक विशेष बात यह है कि ई-वेस्ट जमा करने वालों को उचित भुगतान भी किया जाएगा और साथ ही सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
ई-कचरा सिर्फ बेकार सामान नहीं, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी है। आइए, इस मुहिम का हिस्सा बनें और स्वच्छ व सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।