शौर्यवर्धन, गौरव और निकेत का स्टेट टीम में चयन, सादुल क्लब के लिए गर्व का पल
बीकानेर। 50वीं सब-जूनियर बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप 27 से 29 जून 2025 तक हनुमानगढ़ में आयोजित की जाएगी, जिसमें बीकानेर के सादुल क्लब बास्केटबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम में हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में शौर्यवर्धन सिंह शेखावत, गौरव नाथ और निकेत मिर्धा शामिल हैं।

इस उपलब्धि पर सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़, सचिव एम.पी. सिंह सोइन तथा कार्यकारी सदस्य विनय प्रताप सिंह बीका ने खिलाड़ियों और कोच प्रशांत वर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सादुल क्लब बास्केटबॉल अकादमी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है, और इन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।