खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को भी दोषी माना जाएगा – गौतम दक, सहकारिता मंत्री
“पैक्स और सहकारी उपभोक्ता भंडार पर बिकने वाले उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हों”

“लंबित जांचों का समयबद्ध निस्तारित करें, दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई”
सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में बोले सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक
बीकानेर। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि बीकानेर में सरसों और मूंगफली खरीद को लेकर बहुत शिकायतें आईं। अगर भविष्य में खरीद को लेकर गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार के साथ-साथ सभी संबंधित अधिकारियों — राजफैड आरओ, मैनेजर, डीआर और सोसायटी अध्यक्ष — को भी दोषी माना जाएगा। केवल संविदा कर्मी को मुल्जिम बनाकर सब बरी हो जाते हैं, यह नहीं चलेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में खरीद को लेकर एक भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।
गौतम दक गुरुवार सुबह सहकार भवन में सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सोसायटी पर लोगों का विश्वास होना चाहिए। हमारे यहां बिकने वाले उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हों। हम जो भी बेचेंगे, अच्छा ही बेचेंगे — यह बात नीचे तक जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 32 लाख लोगों को लोन दे रहे हैं। इसके अलावा 70 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि का पैसा दे रहे हैं। इन लोगों को लोन के लिए एप्रोच करें। हमारे लोन, बैंकों से भी ज्यादा सुविधाजनक हैं।
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को ऑनलाइन ऑडिट लक्ष्य पूर्ण करने, आमसभा नियत समय में आयोजित करने, नवगठित पैक्स के संचालक मंडल के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, समितियों की आय बढ़ाने हेतु नवाचार (विशेषतया “सहकार से समृद्धि” की 54 पहलों) के तहत कार्य करने, पैक्स निरीक्षण करने, एकमुश्त समझौता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, तथा बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों के समान व्यवसाय बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने, उपलब्ध परिसंपत्तियों का नवाचार से सदुपयोग करने तथा सभी सहकारी समितियों — विशेषकर जिला उपभोक्ता भंडार, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक, पैक्स, क्रय-विक्रय सहकारी समितियां — को विविध व्यवसायों के माध्यम से लाभ बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लंबित जांचों को समयबद्ध व शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था व गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, सुमन छाजेड़, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, बीकानेर खंड राजेश टाक, उप रजिस्ट्रार कैलाश चंद सैनी, एमडी सीसीबी मो. फारूक, प्राथमिक भूमि विकास बैंक के सचिव वासुदेव सिंह, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी व सहकारी उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक रणवीर सिंह, तकनीकी सहायक कपिला चोयल समेत खंड के सभी उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक, केंद्रीय सहकारी बैंक, सचिव भूमि विकास बैंक, विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां, महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड एवं खंड अधीन 42 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापक उपस्थित थे।