दिनभर मारवाड़ हाॅस्पिटल में कोरोना के संदिग्ध के पहुंचने की खबर को रात को जा कर विराम लगा
बीकानेर। दिनभर मारवाड़ हाॅस्पिटल कोरोना के संदिग्ध के पहुंचने की खबर को रात को जा कर विराम लगा। हर कोई जानना चाहता था कि आया या नहीं, क्या हुआ, नेगेटिव या पाॅजीटिव। अब सब थम गया। हुआ यूँ कि इस हॉस्पीटल में जब यह संदिग्ध इलाज कराने के लिए पहुंचा। उस समय उसकी तबीयत सही नहीं थी। उसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। यहां के डॉक्टर ने तुरंत प्रभाव से सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीना को सूचना दी। इत्तला मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध की स्क्रीनिंग कर कब्जे में लिया और पीबीएम के डी वार्ड में भर्ती करवाया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। बताया जाता है कि एक बार संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध का एक बार और सैंपल लिया जाएगा और जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि एकबारगी मारवाड़ हाॅस्पिटल को बंद कर दिया गया था, लेकिन एक घंटे बाद में फिर से खोल दिया गया।