.. तो शिक्षक को नहीं बुलाना
बीकानेर। शिक्षा मंत्री एवं निदेशक की राज्य के CDEO/DEO/CBEO के साथ आज की VC का सारांश-
1. किसी भी शिक्षक को last working day के नाम पर विद्यालय में उपस्थित होने/हस्ताक्षर के लिये नही बुलाना है।
2. हर किसी शिक्षक को मुख्यालय नही बुलाना है, जिसकी प्रशासन द्वारा ड्यूटी लगे, PEEO फ़ोन कर उन्हें duty join करने के लिये पाबंद करें।
3.जिनकी पहले ड्यूटी नही लगी और अब भी नही लगती है, उनकी ग्रीष्मावकाश में जब भी ड्यूटी लगेगी, उपस्थित होना होगा।
4. Lockdown में जो भी शिक्षिकाएं CCL या प्रसूति अवकाश पर थी और उनके अवकाश की अवधि समाप्त हो गयी, उन्हें कार्यग्रहण के लिये उपस्थित होना आवश्यक नही है।कार्यग्रहण स्वतः मान लिया जायेगा।
5. PEEO को लगातार ड्यूटी करनी होगी। उन्हें किसी प्रकार का अवकाश(यथा उपार्जित) स्वीकृत नही होगा। चाहे वो पिछले 2 माह से लगातार ड्यूटी पर हो।