बीकानेर। जिले में प्रवासी मजदूरों के परिवारों का पंजीकरण कर जाॅबकार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशन में प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विकास अधिकारियों को इस सम्बंध में कार्य करने को कहा है। सुराणा ने कहा कि जिले के समस्त राजस्व गांवों में श्रमिक नियोजन हो तथा योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूरों के परिवारों का पंजीकरण कर जाॅबकार्ड बनाने के काम को भी प्राथमिकता से किया जाए।
सुराणा ने कहा कि एक गांव में चार काम (चारागाह विकास, खेल मैदान, श्मशान/कब्रिस्तान व माॅडल तालाब) स्वीकृत किए जाएं। प्रवासी मजदूरों को क्वारेन्टाईन के पश्चात रोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नर्सरी विकास के चार कार्य व रोड साईट प्लान्टेशन के कार्य हेतु वन विभाग को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही कर प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा गया है। सुराणा ने बताया कि वर्तमान में 4 हजार 520 कार्य चल रहे हैं। कार्यस्थल पर विशेष रूप से सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए श्रमिकों से कार्य करवाया जाए और कार्यस्थल पर मास्क व सेनेटाईजर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ छाया, पानी, टैन्ट व मेडिसीन उपलब्ध करवायी जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता ईजीएस मनीष पुनिया भी उपस्थित थे।
Related