पापड़ बेलने व निर्जला एकादशी में काम आने वाले ओला सेंवइया को चालू करने की स्वीकृति
बीकानेर। बीकानेर के सैकड़ों पापड़ व्यापारियों को राहत मिल गई है। कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने पापड़ के कारखाने खोलने की स्वीकृति दे दी है। पापड़ व्यापारियों की परेशानी लेकर कलेक्टर गौतम से मिले प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर ने नियमों की पालना के साथ कारखानें खोलने को कहा। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर ने एसपी प्रदीप मोहन शर्मा को तुरंत फोन कर पापड़ के कारखानें सुचारू करवाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, अशोक बोबरवाल, गोपालदास अग्रवाल, मक्खन अग्रवाल व वेदप्रकाश अग्रवाल, विपिन मुशर्रफ शामिल थे। बता दें कि पापड़ इंडस्ट्री बीकानेर के आर्थिक ढांचे का आधार है। ऐसे में यह निर्णय बड़ी राहत प्रदान करेगा। बता दें कि अनुमति सशर्त दी गई है। व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन सहित सुरक्षा नियमों को ध्यान रखते हुए उत्पादन करना होगा।
पापड़ बेलने के काम को अनुमति
कारोबारी वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आज बीकानेर जिला कलेक्टर से सत्यप्रकाश आचार्य व श्री गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व मे बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मुलाकात की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लघु उद्योग से जुड़े जैसे पापड़ बेलने व निर्जला एकादशी में काम आने वाले ओला सेंवइया को चालू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है
आज जिला कलक्टर से मुलाकात मे मक्खनलाल अग्रवाल वेदप्रकाश अग्रवाल विपिन मुसरफ सचिन भाटिया मौजूद थे।