मधुमक्खियों के हमले के बावजूद नहीं डिगे हौसले
तीसरे रविवार ‘ऑवर फॉर नेशन’ का सफाई अभियान, बच्चों ने भी निभाई भूमिका
बीकानेर। स्वच्छता और सेवा भाव को लेकर लगातार सक्रिय संस्था ऑवर फॉर नेशन ने आज 01 जून 2025, रविवार को तीसरे सप्ताहिक श्रमदान के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के नए प्रवेश द्वार पर सफाई अभियान चलाया।



सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक चले इस अभियान में उस समय अप्रत्याशित हालात बन गए, जब मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक टीम पर हमला कर दिया। कुछ सदस्यों को मधुमक्खियों ने डंक मारा, लेकिन इसके बावजूद टीम के हौसले न डिगे। सभी सदस्यों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए सफाई कार्य को बिना रुके पूरा किया।
लगातार तीन सप्ताह के श्रमदान के बाद यह क्षेत्र अब पूरी तरह स्वच्छ और चमकदार नजर आ रहा है। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सहयोग देकर इसे सफल बनाने में भूमिका निभाई।अभियान में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि आज कई नए सदस्यों ने भी टीम का हिस्सा बनकर सफाई में सहयोग किया। प्रमुख रूप से सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम राजा, डॉ फारूक, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी, गजेन्द्र सरीन, मो हसन, भवानी सिंह राजपुरोहित, महावीर बैद, शक्ति सिंह सेरूना, राम हंस मीना, वंदना शर्मा, आदित्य बिहानी, अरुण चम, कपिला शर्मा, विशाखा मीना, गुरमोहन सेठी, गौतम, लक्ष्य सोनी, हिमांशु गौतम, डॉ पल्लव मुखर्जी और रमेश उपाध्याय उपस्थित रहे।गर्मी की छुट्टियों में बीकानेर आए नन्हें मेहमान — आशवी सेठी, कुशाग्र भट्टी और युवांश भट्टी (कोटा) ने भी श्रमदान में भाग लेकर प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
संस्था ने बीकानेरवासियों से अपील की है कि वे भी इस जनआंदोलन से जुड़ें और ऐसे सार्वजनिक स्थान सुझाएं, जहां सफाई की आवश्यकता है। साथ ही, अभिभावकों से विशेष आग्रह किया गया है कि वे बच्चों को भी सामाजिक गतिविधियों से जोड़ें ताकि उनमें जिम्मेदारी और सेवा भावना का विकास हो।
टीम का ध्येय वाक्य है — “शिकायत नहीं, सहयोग”।अगले रविवार एक नई जगह पर फिर श्रमदान होगा।