उद्यमियों ने दुर्लभ प्रजाति के घायल उल्लू को बचाया
बीकानेर। बीकानेर में षुक्रवार को दुर्लभ प्रजाति का एक उल्लू मिला। यह उल्लू ग्लोबियन एन्टरप्राइजेज के पर्यावरण संरक्षण दल के सदस्य श्रवण पूनिया को रा.उ.मा.वि. देसलसर के पास गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला। उल्लू का दायां पंख बुरी तरह से जख्मी था। दल के सदस्यों ने अविलंब पशु चिकित्सालय ले गए और तत्काल उपचार करवाया। इस दौरान वन विभाग को सूचित कर उल्लू उनको सुपुर्द कर दिया। अब पक्षी की हालत में काफी सुधार है। चिकित्सकों का कहना था कि यह कम से कम दो दिन से घायल जान पड़ता है। ऐसे में समय रहते पक्षी को चिकित्सा मिल गई। दल के सदस्यों में श्रवण पुनिया, सावन सोनी, व प्रियंक सनवाल शामिल थे।