BikanerEducationExclusiveSociety

अजित फाउण्डेशन में एक माह का निःशुल्क संगीत गायन शिविर 26 से

बीकानेर। संगीत प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। अजित फाउण्डेशन द्वारा संगीत में रुचि रखने वाले रसिकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक माह का निःशुल्क संगीत गायन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 26 मई 2025 से प्रतिदिन सायं 5:30 बजे से 6:30 बजे तक फाउंडेशन के सभागार में आयोजित होगा।शिविर का संचालन जाने-माने संगीताचार्य पं. पुखराज जी शर्मा द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान प्रतिभागियों को मांड गायन, लोक संगीत, वाणियां, स्वर लहरियां, ताल आदि की बारिकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही लोकगीतों और वाणियों का रियाज भी करवाया जाएगा।शिविर में 10 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है तथा अंतिम तिथि 24 मई 2025 निर्धारित की गई है।शिविर का आयोजन अजित फाउण्डेशन सभागार, आचार्यों की घाटी के नीचे, सेवगों की गली, बीकानेर में किया जाएगा। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु संपर्क:संजय श्रीमाली (कार्यक्रम समन्वयक) – 7014198275

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *