BikanerSociety

स्वाभिमानी बीकानेरी की मनुहार करता बीकानेर फाउंडेशन

बीकानेर। कोरोना वैश्विक आपदा है। यह बात हर कोई जानता है। पिछले दिनों कई समाचार चैनलों में यह जानकारी भी आई कि कई देशों में कोरोना से ज्यादा भुखमरी से लोग मर जाएंगे, लेकिन ऐसी स्थितियां भारत में होना मुश्किल ही है, खास करके बीकानेर में, जहां भामाशाहों ने दोनों हाथ खोल दिए हैं और हजारों हाथ सेवा में जुट गए हैं तो भला कौन भूखा रह सकता है। ऐसे ही सेवादार यहां जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरिटेज में राशन सामग्री के किट तैयार करते देखे जा सकते हैं। जो बीकानेर फाउंडेशन के बैनर तले अपनी सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जुटे हैं। जी हां, बीकानेर फाउंडेशन ने सहायता का शंखनाद तभी कर दिया था जब लाॅक डाउन-1 लगा था। फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि फाउंडेशन से दी जा रही एक किट एक समय में 40 आदमियों के भोजन की पूर्ति करती है। उन्होंने बताया कि एक परिवार को एक किट में 5 किलो आटा, आधा किलो तेल, 1 किलो चावल, आधा किलो दाल, मसाले, साबुन और 200 ग्राम पापड़ दिया जा रहा है। किराडू ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से 5000 किलो चुग्गा व 400 किलो गायों का गुड वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने लॉकडाउन के प्रथम चरण में 6000 किट का टारगेट रखा था लेकिन ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने इसे बढ़ाकर 10 हजार करवा दिया।

राशन की कमी से कोई तकलीफ में ना आए

प्रसिद्ध उद्योगपति एवं बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला ने बताया कि बीकानेर फाउंडेशन अभी तक 13 हजार राशन किट का वितरण कर चुका हैं और उम्मीद है यह 15 हजार तक पहुंच जाएगा। कल्ला ने बताया कि बीकानेर फाउंडेशन कृत संकल्पित हैं कि बीकानेर का कोई आदमी राशन की कमी से तकलीफ में ना आए। उन्होंने कहा कि हम किसी को सुविधा नहीं दे सकते, लेकिन हम उनकी तकलीफ को कम कर सकते हैं इसी भावना के साथ फाउंडेशन ने काम शुरू किया। कल्ला ने बताया कि फाउंडेशन सामग्री लेने वाले का आत्म सम्मान अधिक हो उसका ध्यान रखकर ही काम कर रहा है। मध्यम वर्ग को नि:संकोच सहायता लेने के लिए आग्रह किया है और वादा करते हैं उनका नाम डिस्क्लोज नहीं करेंगे। बीकानेर फाउंडेशन के सामाजिक सरोकारों का यह सिलसिला लाॅकडाउन के चलते जारी रहेगा। देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *