BikanerExclusiveSociety

रोटरी व इनरव्हील क्लब की पहल : बीकानेर की महिलाओं व बच्चियों को मिलेगा हुनर और रोजगार का सुनहरा मौका

बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा और इनरव्हील क्लब बीकानेर ने बीकानेर संभाग की महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। ग्रूम बैरी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से दोनों संस्थाएं मिलकर एक दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कैंप आयोजित करने जा रही हैं, जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा भी प्रदान की जाएगी।इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा कल्पना कोचर ने बताया कि यह शिविर 12-13 मई को रोटरी सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों को स्किन ट्रीटमेंट, मेकअप, नेल आर्ट और हेयर स्टाइलिंग जैसे व्यावसायिक कोर्स सिखाए जाएंगे। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व करेंगी ग्रूम बैरी प्रा. लि. की संरक्षक एवं अनुभवी ब्यूटी एक्सपर्ट भावना सिंघी।रोटरी मरुधरा क्लब अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने बताया कि कैंप में लोन चाचा संस्था के संरक्षक राजीव मिढ्ढा एवं उनकी टीम भी मौजूद रहेंगे, जो प्रशिक्षित महिलाओं को व्यवसाय आरंभ करने के लिए ऋण योजनाओं की जानकारी और सुविधा प्रदान करेंगे।शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क ₹899/- निर्धारित किया गया है। आयोजकों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आसपास की जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों को इस शिविर से जोड़ें, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानपूर्वक आजीविका चला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *