हीट वेव से राहत के लिए भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम को भेंट किए 21 बड़े कूलर


बीकानेर। भीषण गर्मी की मार झेल रहे बीकानेरवासियों के लिए एक राहतभरी पहल सामने आई है। बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह जयचंद लाल डागा ने अपने ट्रस्ट राजदेवी जयचंद लाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पीबीएम अस्पताल को 21 बड़े कूलर भेंट किए।
जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन रोगियों को इलाज के लिए अस्पताल जाना ही पड़ता है। ऐसे में अस्पतालों में बढ़ती गर्मी से मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि इस बार बीकानेर में लगातार हीट वेव चल रही है, जिससे स्वस्थ लोग भी बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए डागा ट्रस्ट द्वारा मरीजों और उनके साथ आए परिजनों के लिए 21 कूलर भेंट किए गए हैं।
भामाशाह जयचंद लाल डागा ने कहा कि इस तपती गर्मी में इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को यदि गर्मी से राहत मिलती है, तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। इस अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र आचार्य भी उपस्थित रहे।