BikanerExclusiveSports

बीकानेर में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, जिलेभर से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बीकानेर। जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 व 28 अप्रैल को स्थानीय जिम ‘द पावर हैडक्वार्टर’ में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिलेभर से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।आयोजक आशीष ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में स्ट्रॉन्ग मेन का खिताब शशांक रंगा और स्ट्रॉन्ग वूमेन का खिताब कशिश ने जीता।

जूनियर वर्ग में स्ट्रॉन्ग मेन विष्णु जोशी और स्ट्रॉन्ग वूमेन स्वेता कंवर भाटी रहीं। वहीं, सीनियर वर्ग में स्ट्रॉन्ग मेन राहुल जोशी और स्ट्रॉन्ग वूमेन रेखा आचार्य रहीं। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग छंगाणी, सत्य नारायण व्यास, हंसराज किराडू और नारायण ओझा मौजूद रहे।

साथ ही शहर के कई प्रतिष्ठित जिम संचालकों में भुवनेश व्यास, सुनील व्यास, दक्ष चौहान, अविनाश व्यास, जय शंकर ओझा और मुकेश कलवानी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन और खिलाड़ियों के उत्साह से बीकानेर में पावर लिफ्टिंग के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि का परिचय मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *