BikanerExclusiveSociety

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य महाआरती, 500 पालसियों का वितरण और करियर काउंसलिंग शिविर की घोषणा

बीकानेर। भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा एम.एम. ग्राउंड स्थित परशुराम सर्किल पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पं. विमल ओझा के आचार्यत्व में 11 पंडितों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। जिला अध्यक्ष किशन जोशी ने ब्राह्मण समाज से भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने और समाज को दिशा देने का आह्वान किया। महिला जिलाध्यक्ष चंद्रकला आचार्य ने समाज की एकता और सामूहिक विकास की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर भंवर पुरोहित ने घोषणा की कि आगामी 18 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विप्र छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।वहीं विफ़ा युवा प्रकोष्ठ द्वारा ‘पालसिया वितरण अभियान’ के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक पक्षियों के जलपात्र वितरित किए गए। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि यह पहल भीषण गर्मी में पक्षियों के संरक्षण हेतु एक संवेदनशील कदम है।इस आयोजन में महिला प्रकोष्ठ से अनुराधा आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, ललिता हर्ष, पुष्पा आचार्य, पद्ममा आचार्य, रेणु देराश्री, ऋतु भादानी, मीनाक्षी किराड़ू, रजनी भादानी, मीनाक्षी कल्ला, यशवर्धनी, श्वेता, विजय श्री किराड़ू, टीना आचार्य, मनीषा, जयश्री, संतोष, गवरा सहित अनेक महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, प्रदेश सचिव नारायण पारीक, राजकुमार जोशी, जिला महामंत्री अमित व्यास, बालमुकुंद व्यास, युवा महामंत्री नवनीत पारीक, सौरभ शर्मा, नरेश पुरोहित, श्री प्रकाश उपाध्याय, सौरभ पारीक, कैलाश सारस्वत, रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, सुभाष पुरोहित, पूर्व पार्षद किशोर आचार्य, सुशील व्यास, राम रत्न पुरोहित, जुगल सेवग, चंद्रप्रकाश, गोकुल पारीक, एडवोकेट हेमंत शर्मा, कपिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रबंधु उपस्थित रहे।सभी ने भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर विश्व कल्याण की मंगलकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *