AdministrationBikanerExclusive

नहरबंदी के चलते बीकानेर शहर में अब एक दिन छोड़कर एक दिन होगी जलापूर्ति

जलदाय विभाग ने जारी किया जोनवार शेड्यूल

बीकानेर, 25 अप्रैल। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 21 अप्रैल से 20 मई तक प्रस्तावित पूर्ण नहरबंदी के कारण बीकानेर जिले में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने विशेष योजना तैयार करते हुए 27 अप्रैल से बीकानेर शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन (प्रत्येक 48 घंटे में) जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहर को दो जोनों में विभाजित किया गया है और सम-विषम तिथियों के अनुसार पानी की आपूर्ति की जाएगी।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि शहर के विभिन्न जलाशयों में उपलब्ध सीमित जल संग्रहण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे अधिकतम लोगों तक जल की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जल की मितव्ययता से उपयोग करें और इसे व्यर्थ न बहाएं।

प्रथम जोन क्षेत्र (विषम तिथियां – 27 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 मई आदि) इन क्षेत्रों में 27 अप्रैल से शुरू होकर सभी विषम दिनांक को जलापूर्ति की जाएगी—

जेलवेल टंकी से जुड़े क्षेत्र: कोटगेट, फड़बाजार (पठान मोहल्ला), जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छींपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरों का मोहल्ला, धोबी तलाई, केईएम रोड, भेरूजी गली, मॉडर्न मार्केट क्षेत्र।गोगागेट टंकी से जुड़े क्षेत्र: गुर्जरों का मोहल्ला, बान्द्राबास, शर्मा कॉलोनी, सेन्ट्रल जेल, बीछवाल, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैंपस, शुष्क बागवानी कैंपस, आरएसी बटालियन तृतीय व दशम, ड्राइविंग स्कूल।करणी नगर उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र: करणी नगर, गांधी नगर, कैलाशपुरी, समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गोदाम के पास का क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती। नत्थूसर टंकी से जुड़े क्षेत्र: बारह गुवाड़ चौक, साले की होली, मोहता चौक, दम्माणी चौक, बिन्नाणी चौक, डागा चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, जनता प्याऊ, करमीसर। नयाशहर टंकी से जुड़े क्षेत्र: चौखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल रोड, नाल रोड, बंगला नगर।लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से जुड़े क्षेत्र: आचार्यों का चौक, ढढों का चौक, बड़ा बाजार, लौहार मोहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया, सुथारों की गुवाड़ें, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन कॉलेज, रोड नं. 6 आदि।

द्वितीय जोन क्षेत्र (सम तिथियां – 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई आदि) इन क्षेत्रों में 28 अप्रैल से शुरू होकर सभी सम दिनांक को जलापूर्ति की जाएगी—स्टेडियम टंकी से जुड़े क्षेत्र: गिन्नाणी, सादूल कॉलोनी, धावड़िया हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का बास। सांखू डेरा से जुड़े क्षेत्र: कमला कॉलोनी, फड़ बाजार, सुभाषपुरा, कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, पंजाबगिरान, जयनारायण व्यास कॉलोनी, चाणक्य नगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतूरिया कॉलोनी। नागणेचीजी टंकी से जुड़े क्षेत्र: साउथ विस्तार, पवनपुरी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, बल्लभ गार्डन, सांगलपुरा। रानी बाजार उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र: रानीबाजार, औद्योगिक क्षेत्र रोड नं. 1 से 11 तक, घड़सीसर, पंचमुखा, भगवानपुरा, चौपड़ा कटला से पहले का क्षेत्र। भीनासर टंकी से जुड़े क्षेत्र: हरिराम जी मंदिर, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर। गंगाशहर टंकी से जुड़े क्षेत्र: सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चौपड़ा बाड़ी, खारिया टंकी का शिवा बस्ती, इन्द्रा चौक, चोरडिया चौक, करनाणी मोहल्ला, सूर्य नगर, चौधरी कॉलोनी, आदर्श स्कूल के पास, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर।

नागरिकों से संयमित जल उपयोग की अपील जलदाय विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे पानी का उपयोग अत्यधिक सावधानी और मितव्ययता से करें। नहरबंदी की इस अवधि में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या उत्पन्न न हो। जल एक अमूल्य संसाधन है, जिसे सोच-समझकर उपयोग में लाना समय की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *