BikanerExclusiveRajasthan

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र राजस्थान में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखें और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में विशेष सजगता बरती जाए और छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो। होटल, धर्मशालाओं जैसे स्थानों की नियमित चेकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। उन्होंने एडीजी रेंज प्रभारी को जिला प्रशासन और पुलिस से नियमित संवाद बनाए रखने और रेंज का दौरा करने के निर्देश भी दिए।

सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी रखने और भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सही सूचना का प्रसार किया जाए ताकि जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

देश स्तब्ध, आतंकी नहीं बच पाएंगे: मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण है, जिससे पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़ दी और गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। श्री शर्मा ने विश्वास जताया कि इस जघन्य हमले को अंजाम देने वाला कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों से नहीं बच पाएगा।

स्व. नीरज उदवानी के परिजनों से की संवेदना व्यक्त मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जयपुर निवासी स्व. नीरज उदवानी के परिजनों से दूरभाष पर बातचीत कर संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *