BikanerEducationExclusiveRajasthanSociety

बीकानेर के आदित्य आचार्य ने यूपीएससी में पाई 96वीं रैंक, पुष्करणा समाज का बढ़ाया मान

बीकानेर और जयपुर में जश्न

बीकानेर। जयपुर निवासी और बीकानेर मूल के आदित्य आचार्य ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल कर बीकानेर सहित पूरे पुष्करणा ब्राह्मण समाज का नाम रोशन किया है।आदित्य आचार्य बीकानेर के आचार्य चौक निवासी चांदरतन आचार्य के पोत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के मानसरोवर स्थित कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल में हुई। वर्तमान में उनकी माता सरिता आचार्य वहीं स्कूल में अध्यापिका हैं, जबकि पिताजी अमित आचार्य निजी व्यवसाय करते हैं।

आदित्य ने राजस्थान विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक किया और जेएनयू, दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। 26 वर्षीय आदित्य का कहना है कि उन्होंने मोबाइल का बहुत कम उपयोग किया और दिन में दस घंटे से अधिक पढ़ाई नहीं की, लेकिन पूरी फोकस के साथ तैयारी की। उनका मानना है कि यदि समर्पण और एकाग्रता हो तो सफलता अवश्य मिलती है।

पिता अमित आचार्य ने बेटे की सफलता को परिवार का सपना पूरा होने जैसा बताया और कहा कि आदित्य परिवार का पहला सदस्य है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। माता सरिता आचार्य ने बेटे की मेहनत पर गर्व जताते हुए इसका श्रेय पिता अमित आचार्य की प्रेरणा को दिया। बहन ने कहा कि भाई की सात साल की मेहनत रंग लाई और यह केवल एक शुरुआत है।आदित्य की इस उपलब्धि से बीकानेर में खुशी का माहौल है और पुष्करणा समाज में उत्साह देखा जा रहा है। वे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *