श्रीराम भक्ति के साथ सामाजिक सेवा का संकल्प : मारुति मस्त मंडल का नया अभियान अक्षय तृतीया से होगा प्रारंभ
बीकानेर । श्रीराम भक्ति और जनसेवा के पावन उद्देश्य से समर्पित मारुति मस्त मंडल अक्षय तृतीया से एक नव अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है। मंडल ने निर्णय लिया है कि सुंदरकांड पाठ में आने वाली आरती की राशि और बची हुई दानराशि को एकत्रित कर चक गर्बी कर्णी इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास की बस्तियों में शमशान भूमि की सुविधा हेतु समर्पित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में अंतिम संस्कार के लिए कोई समीपस्थ शमशान भूमि उपलब्ध नहीं है, जिससे गरीब मजदूर वर्ग को 8 से 10 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है। ऐसे में मंडल का यह कदम अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील है।प्रभु श्रीराम और श्री बालाजी महाराज की कृपा से मंडल ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में होने वाले सुंदरकांड पाठों में आने वाली राशि का कुछ भाग इस पुण्य कार्य के लिए समर्पित किया जाएगा। पूर्व आयोजनों की भांति इस बार भी किसी से मांग कर सहयोग नहीं लिया जाएगा, लेकिन यदि कोई श्रद्धा से सहयोग करना चाहे तो उसे विधिवत रसीद देकर स्वीकार किया जाएगा।जब तक स्थायी शमशान भूमि की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक दीपक कुमार महेश्वरी द्वारा स्वर्ग रथ की सेवा अक्षय तृतीया से प्रारंभ की जाएगी, जिससे अंतिम यात्रा में सहूलियत मिल सके। यह सेवा करणी इंडस्ट्रियल एरिया, चक गर्बी, कानासर रोड, पूगल रोड क्षेत्रों के लिए सुलभ होगी।मारुति मस्त मंडल द्वारा यह निर्णय न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करता है, बल्कि समाज के वंचित वर्ग के लिए एक नई उम्मीद भी बनकर उभरा है।


संपर्क करें:दीपक कुमार महेश्वरीचरण सेवक, मारुति मस्त मंडल टीम मोबाइल: 9414097899, 9521008842