BikanerExclusiveSociety

शहर में ही बने BDA भवन, आमजन की सुविधा को ध्यान में रखे प्रशासन – CA सुधीश शर्मा

बीकानेर। बीकानेर में प्रस्तावित BDA (बीकानेर विकास प्राधिकरण) भवन के लिए भूमि चयन को लेकर शहर विधायक की राय को प्राथमिकता देने की मांग सामने आई है। CA सुधीश शर्मा ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर प्रशासन से अपील की है कि आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।

उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति को होने वाली परेशानियों को शहर विधायक से बेहतर और कौन समझ सकता है। प्रशासनिक अधिकारी महज़ 1-2 वर्षों की पोस्टिंग में दूरदृष्टि के नाम पर ऐसे निर्णय ले जाते हैं, जिनसे जनता को वर्षों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने RTO कार्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे शहर से बाहर स्थानांतरित करने के बाद वहां आज तक ढंग की सड़क तक नहीं बनी है, और आम नागरिकों को एक बार आने-जाने में ₹300 तक का खर्च उठाना पड़ता है।

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से भी यह निर्णय असुविधाजनक साबित हुआ है। CA शर्मा ने कहा कि अब शहर के एक और कोने में BDA भवन बनाने की योजना कुछ अजीब सी प्रतीत होती है। यह वही विधायक हैं जिन्हें जनता को जीवनभर जवाब देना है, इसलिए उनकी बात मान लेना प्रशासन के लिए सही कदम होगा।

उन्होंने सवाल उठाया कि बीकानेर के अन्य विधायकों की इस विषय पर क्या राय है? क्या उनके क्षेत्रों के लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी? उन्होंने हाथ जोड़कर प्रशासन से विनम्र अपील की कि वे आमजन के हित में सकारात्मक सोच अपनाएं और ऐसा निर्णय लें जिससे लोगों को जीवनपर्यन्त लाभ हो।

उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर में शहर के अंदर ही विकास के लिए पर्याप्त स्कोप मौजूद है। उन्होंने बीकानेर की कलेक्टर की सराहना करते हुए उन्हें ऊर्जावान और सकारात्मक सोच वाली बताया और आग्रह किया कि निर्णय लेने से पूर्व पुराने निर्णयों की समीक्षा की जाए।

अंत में उन्होंने निवेदन किया कि उनकी यह बात प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री और बीकानेर के सभी विधायकों तक पहुँचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं, परंतु जनहित में यह विचार सार्वजनिक करना आवश्यक समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *