लालगढ़ स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण में बड़ी प्रगति, गर्डर लॉन्चिंग कार्य पूर्ण

Major Progress in Foot Overbridge Construction at Lalgarh Station, Girder Launching Completed
बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लालगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से पूर्णता की ओर बढ़ रहा है।शुक्रवार को लालगढ़ स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के गर्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच कुल 25 मीटर लंबाई में 11 गर्डरों की लांचिंग की गई। यह ओवरब्रिज 12 मीटर चौड़ा होगा और इसके निर्माण से यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालगढ़ स्टेशन पर कुल 18.85 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थान, बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। इनमें से 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।स्टेशन का मुख्य द्वार आकर्षक रूप में तैयार किया गया है, जिसमें स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश किया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उपयुक्त साइनेज लगाए गए हैं। बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सोलर पैनल से हरित ऊर्जा उत्पादन, और अत्याधुनिक यात्री सूचना प्रणाली जैसे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन व सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़ी एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक्स की भी स्थापना की जा चुकी है।गर्डर लॉन्चिंग के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अमन अग्रवाल, सहायक मंडल अभियंता सुधीर राव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स रामकुमार सोरड़, जेई वर्क्स नवीन कुमार लाम्बा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।