Bikaner

माहेश्वरी समाज के 152 विद्यार्थियों को मिला मूंदडा पुरस्कार


152 Maheshwari Students Receive Moondada Award


बीकानेर। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित 38वें सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदडा मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार सम्मान समारोह में माहेश्वरी समाज के 152 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय लक्ष्मी हेरिटेज में संपन्न हुआ।

मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नरसिंह मिमानी, विशिष्ट अतिथि बृजमोहन चांडक, मुख्य वक्ता डॉ. सुधा सोनी (डायरेक्टर एंड एडवाइजर, बी.के.वी. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज बजाज (डायरेक्टर, सिंथेसिस) उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. सुधा सोनी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष मनोज बजाज ने प्रतिस्पर्धात्मक युग में परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुरस्कार स्वरूप चांदी से बनी राधा-कृष्ण की मूर्ति प्रदान की गई। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 65% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेशनल डिग्री धारकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी पवन कुमार राठी ने निभाई। शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य सदस्य एवं महिलाएँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *