Bikaner

जगद्गुरु स्वामी सदानंद सरस्वती ने “सरल शिवार्चन पद्धति” पुस्तक का किया विमोचन

बीकानेर।  अनंत श्री विभूषित पश्चिम आम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के पवित्र करकमलों द्वारा 26 मार्च 2025 को पंडित नारायण व्यास द्वारा संकलित पुस्तक “सरल शिवार्चन पद्धति” का भव्य विमोचन किया गया। यह पुस्तक भगवान शिव की उपासना के सरल और प्रभावी तरीकों को प्रस्तुत करती है, जिससे शिवार्चन की प्रक्रिया को अधिक सहज और लाभकारी बनाया जा सके।

पुस्तक में शिवार्चन के विभिन्न विधियों और उनके महत्व को सरल भाषा में समझाया गया है, ताकि साधक बिना किसी जटिलता के शिव उपासना का सही तरीके से पालन कर सकें। इस विमोचन समारोह में धर्मप्रेमियों और आध्यात्मिक गुरुजन की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पुस्तक के महत्व और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने इस अवसर पर अपने आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सभी भक्तों को प्रेरित किया, साथ ही शिवार्चन के माध्यम से जीवन में मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति की कामना की।

यह पुस्तक न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि शिवभक्तों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी। पंडित नारायण व्यास के द्वारा यह संकलन शिव उपासना के सरल और प्रभावी रूपों को उजागर करता है, जो सभी भक्तों के लिए उपयुक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *