BikanerRajasthan

विधायक सिद्धि कुमारी ने राशन सामग्री वितरण वाहन को रवाना किया

बीकानेर। विधानसभा पूर्व के 41 वार्डों के लिए राशन सामग्री वितरण गाड़ी को विधायक सिद्धि कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विधायक सिद्धि कुमारी के विधायक कोटे से 41 लाख रूपए की अनुशंसा से राशन किट सामग्री का वितरण आज से शुरू हुआ। जिसके लिए आज विधायक कार्यालय से सिद्धि कुमारी द्वारा राहत सामग्री की गाड़ी को जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस राशन सामग्री को विधानसभा पूर्व के 41 वार्डो में जरूरतमंद लोगों को जिला प्रसाशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। सिद्धि कुमारी ने कहा पूर्व विधानसभा के लोगों की राहत के लिए हर संभव प्रयास मेरे द्वारा किये जाएंगे, लेकिन इसके साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सबसे पहले आमजन को जागरूक होना होगा क्योंकि हमें अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी। हमे कोरोना को हराना है और खासकर सोशल डिस्टेंस की पालना करके, बिना काम घर से नही निकलना, मास्क लगाकर घर से निकलना एवं सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर हम इस महामारी से खुद का व अपने परिजनों का बचाव कर सकते हैं। राहत सामग्री वितरण पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, अशोक प्रजापत, प्रवक्ता मनीष सोनी, भगवान सिंह मेड़तिया, राम कुमार व्यास, ओम राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवक, विनोद करोल, अजय खत्री, पार्षद सुमन छाजेड़, प्रमोद सिंह, अनूप गहलोत, बजरंग सोखल, भंवर लाल साहू, संजय गुप्ता, जितेंद्र भाटी, जामनलाल गजरा, हिमांशू शर्मा, उम्मेद सिंह, प्रोमिला गौतम, आशा पारीक, भारती अरोड़ा उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव
सुधीर व्यास ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *