जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग ट्रायल 20 मार्च को
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
Bikaner District Powerlifting Trials on March 20, Selected Players to Compete in State-Level Event
बीकानेर। जिला स्तरीय क्लासिक जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर पावरलिफ्टिंग ट्रायल 20 मार्च 2025 को स्थानीय द पावर हेडक्वार्टर जिम, नथूसर गेट के बाहर, आर.बी.एम स्कूल के पास आयोजित किए जाएंगे। इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 30 और 31 मार्च को धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय सब-जूनियर और जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सभी प्रतिभागियों को अपने साथ 10वीं कक्षा की मार्कशीट और आधार कार्ड की मूल एवं फोटो कॉपी लाने की अनिवार्यता होगी। बॉडी वेट का माप सुबह 8 से 10 बजे तक लिया जाएगा।

