हिमानी शिवपुरी को भेंट की अणुव्रत पत्रिका, पर्यावरण जागरूकता पर हुई चर्चा
Bikaner: Himani Shivpuri Presented with Anuvrat Magazine, Discussion on Environmental Awareness
बीकानेर। भारतीय टीवी, थिएटर और फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को अणुव्रत पत्रिका भेंट करते हुए अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने उनके साथ अणुव्रत आंदोलन, आचार्य श्री तुलसी और आचार्य श्री महाश्रमण के कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की गतिविधियों और इसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री तुलसी द्वारा स्थापित अणुव्रत आंदोलन समाज में नैतिक सुधार और सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इसके साथ ही, डॉ. जैन ने अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी। इस अवसर पर हिमानी शिवपुरी ने इस पहल की सराहना की और अपने प्रशंसकों से भी हर त्योहार को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाने की अपील की।

