Bikaner

मनीषा ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

Manisha Blind Murder Case Solved

मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला की हत्या कर शव जलाने के जघन्य हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। मनीषा हत्या कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपाल कुम्हार और उसकी प्रेमिका सुमन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अवैध संबंधों के खुलासे के डर से महिला की हत्या कर शव जलाने की योजना बनाई थी। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गहन अनुसंधान के आधार पर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया।

हत्या का मकसद और वारदात की योजना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गोपाल कुम्हार के मृतका की जेठानी और चचेरी बहन सुमन से अवैध संबंध थे। मृतका को इसकी जानकारी होने पर उसने विरोध किया, जिससे बचने के लिए आरोपी और उसकी प्रेमिका ने साजिश रची।

हत्या को अंजाम देने से पहले गोपाल कुम्हार ने कई वेब सीरीज और क्राइम एपिसोड देखे। सुमन ने मृतका के घर की पूरी जानकारी आरोपी को दी। घटना से दो दिन पहले आरोपी ने घटनास्थल की रेकी भी की।

घटना का पूरा विवरण

7 मार्च 2025 को गोपाल कुम्हार, मनीषा के घर पहुंचा और बातचीत के दौरान चाय पी। इसी दौरान उसने धोखे से भारी हथियार से वार कर मनीषा की हत्या कर दी और साक्ष्य नष्ट करने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। हत्या के अगले दिन आरोपी मोर्चरी के बाहर धरना स्थल पर भी पहुंचा था ताकि खुद को संदेह से दूर रख सके।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस की 5 टीमों ने मिलकर 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 300 लोगों से पूछताछ की और संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई। तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल डाटा विश्लेषण के आधार पर गोपाल कुम्हार को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. गोपाल कुम्हार, पुत्र आसुराम, उम्र 41 वर्ष, निवासी बीदासर, चुरू।
  2. सुमन, पत्नी मुनीराम, निवासी जेबी कॉलोनी, बीकानेर।

गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली पुलिस टीमें:

  • सूचना संकलन टीम
  • सीसीटीवी विश्लेषण टीम
  • डोर-टू-डोर सर्वे टीम
  • तकनीकी टीम

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस अधीक्षक ने इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *