Bikaner

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के सदस्यों को फेलोशिप और सम्मान

Bikaner Mahavir International Members Honored with Fellowship and Awards

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के रविवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्था के नरेंद्र कुमार सुराणा, जयचंदलाल डागा सहित 12 सदस्यों को फेलोशिप प्रदान की गई।

जोधपुर/जयपुर बाइपास स्थित रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में होली के अवसर पर आयोजित समारोह में बीकानेर केंद्र के सचिव संतोष कुमार बांठिया को श्रेष्ठ सचिव के सम्मान से नवाजा गया। इसी अवसर पर, बीकानेर केंद्र को बेबी किट वितरण कार्यक्रम में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा ने अब तक किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 19 मार्च को दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक घुटना रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह निशुल्क सुपर स्पेशियलिटी परामर्श शिविर के. डी. अस्पताल, अहमदाबाद द्वारा नोखा रोड स्थित डागा गेस्ट हाउस में लगाया जाएगा, जिसमें डॉ. अमीर संघवी मरीजों को देखकर परामर्श देंगे। रोगियों को अपनी पुरानी रिपोर्ट और फाइल साथ लाने की सलाह दी गई है।

इसी अवसर पर पदाधिकारियों ने परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन भी किया।

अंत में, सचिव संतोष कुमार बांठिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *