विधायक जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला की भाभी के निधन पर जताया शोक
*डागा चौक स्थित आवास पहुंचकर जताई संवेदना*


बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभी हीरा देवी कल्ला के निधन पर शोक जताया।
बुधवार को डागा चौक स्थित उनके आवास पहुंचकर विधायक ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उल्लेखनीय है कि हीरा देवी का गत दिनों निधन हो गया था। वे पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के अग्रज भ्राता स्व. गोपाल लाल कल्ला की धर्मपत्नी थी।
इस मौके जनार्दन कल्ला, पूनम व्यास, अनिल कल्ला, पुरूषोत्तम कल्ला और नरेन्द्र कल्ला सहित पूर्व मंत्री के परिजन मौजूद रहे। वहीं भंवर पुरोहित भी विधायक के साथ रहे।