BikanerExclusiveSociety

शिक्षा निदेशालय में होली स्नेह मिलन समारोह का उत्साह



Holi Get-Together Celebrated at Education Directorate

बीकानेर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर द्वारा शिक्षा निदेशालय के गोल बिल्डिंग हॉल में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों संग फूलों से होली खेली। प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने निदेशक का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

अपने संबोधन में शिक्षा निदेशक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और निदेशालय के कर्मचारियों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि आगंतुकों के कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाए। कार्यक्रम के दौरान धमाल गाए गए।
अंत में प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *